सांकरी-जखोल मोटर मार्ग दूसरे दिन भी नहीं खुला

Spread the love

उत्तरकाशी । सीमांत ब्लॉक मोरी के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के 14 गांवों को जोड़ने वाला सांकरी जखोल मोटर मार्ग भूस्खलन के चलते दूसरे दिन भी यातायात के लिए नहीं खुल पाया। मलबा आने के कारण मार्ग बंद पड़ा है। इस कारण क्षेत्रीय ग्रामीणों का ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क कट गया है। हालांकि, ग्रामीण 15 से 25 किमी पैदल दूरी नापकर ब्लॉक मुख्यालय पहुंच रहे हैं। जिले में निरंतर हो रही बारिश के कारण स्थानीय लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। यहां मार्ग बन्द होने से क्षेत्र के जखोल, फिताडी, लिवाडी, कासला, रेकचा, हरपूरी, राला, सुनकुडी, धारा, सावणी, सटूड़ी, सांकरी जखोल मोटर मार्ग घुयां घाटी से आगे जगह -जगह भू-धंसाव होने से गत दिवस बंद हो गया था जो शुक्रवार सांय तक भी सुचारू नही हो पाया है।
ग्रामीण गुलाब सिंह रावत, जयमोहन राणा, महावीर सिंह राणा, प्रहलाद सिंह आदि ने बताया कि ग्रामीणों सहित पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को नामांकन के लिए 15 से 25 किलोमीटर पैदल सफर कर ब्लाक मुख्यालय पहुंच रहे हैं। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गोविंद सिंह रावत ने बताया कि मोटर मार्ग घुयां घाटी से जखोल तक जगह जगह भू-धंसाव होने से अवरुद्ध हो गया है। जिसको खोलने के लिए तीन मशीनें लगी हुई है। मार्ग खुलने में अभी दो दिन का समय और लग सकता है।
इनका कहना है..
मोटर मार्ग खोलने में तीन तीन मशीनें लगी हुई है। जल्द से जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है। -गोविंद सिंह रावत, सहायक अभियंता, लोनिवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *