Uncategorized

संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रशासन सख्त

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

बागेश्वर। जिले में कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपट रही है। कांडा पुलिस भी इन दिनों व्यापक अभियान चलाकर नियम तोड़ने वालों के चालान काट रही है। अप्रैल माह से अब तक कुल 886 चालान काटकर 88,600 रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है। एसओ प्रहलाद सिंह ने बताया कि कोरोना बढ़ने के साथ लोगों की लापरवाही भी बढ़ती जा रही है। चालान काटने के बावजूद लोग नियम तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिसे देखते हुए अब चालान की राशि को बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है। अब मास्क नहीं पहनने पर 100 की बजाय 200 का चालान काटा जा रहा है। दूसरी बार पकड़े जाने पर 500 और तीसरी बार नियम तोड़ने वाले को 1000 रुपये चालान भुगतना पड़ेगा। बताया कि कांडा बाजार, पड़ाव के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र रावतसेरा, सानिउडियार सहित कमस्यार घाटी की अन्य छोटी बाजारों में भी पुलिस कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अभियान चला रही हैं। एसआई पूरन चंद्र जोशी और सुरभि राणा के नेतृत्व में लोगों को सरकार की गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्हें नियमों के उल्लंघन पर होने वाले जुर्माने व अन्य कार्रवाई की जानकारी भी दी जा रही है। इसके बावजूद जो नियम तोड़ रहे हैं, उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कि आगे भी अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!