संक्रमित के संपर्क में आए हर शख्स की सैंपलिंग होगी : डीएम

Spread the love

बागेश्वर। जिले में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रशासन ने सैंपलिंग बढ़ाने का निर्णय लिया है। डीएम विनीत कुमार ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों की शतप्रतिशत सैंपलिंग कराई जाएगी। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी और संबंधित अधिकारियों को इस मामले में जरूरी दिशा निर्देश दिए। सभी उपजिलाधिकारियों से सैंपलिंग के लिए नजदीकी स्कूल और सरकारी भवन में व्यवस्था कराने को कहा। जिला कार्यालय सभागार में हुई बैठक की डीएम ने अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित के संपर्क में आए लोगों से बीमारी लगातार फैलती जा रही है। इसे रोकने के लिए मरीज के संपर्क में आए लोगों की शत प्रतिशत ट्रेसिंग और जांच बेहद जरूरी है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी ने घर-घर जाकर सैंपलिंग करने के लिए पर्याप्त स्टाफ व लैब टेक्नीशियन की कमी का हवाला दिया। इस पर डीएम ने संक्रमितों के क्षेत्र को चिह्नित करने और वहां टीम भेजकर सभी की सैंपलिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसील स्तर पर नजदीकी स्कूल या सरकारी भवन व ग्राम पंचायत स्तर पर स्कूल या पंचायत भवन में सैंपलिंग की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने बीआरटी और सीआरटी टीम को अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने को कहा। किसी में भी लक्षण पाए जाने पर तत्काल सूचना कंट्रोल रूम या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सभी अधिकारियों को सरकार की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने और सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सेनेटाइजेशन पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करने को भी कहा। बैठक में होम आइसालेशन के लिए डिप्टी सीएमओ वीके सक्सेना को नोडल अधिकारी नामित किया गया। डीएम ने उन्हें होम आइसोलेशन करने से पूर्व बीआरटी से सीआरटी के माध्यम से मरीज के घर का निरीक्षण कराने को कहा। होम आइसालेशन के लिए गंभीरता व सतर्कता से कार्य करने के भी निर्देश दिए। ताकि कोरोना संक्रमण किसी अन्य में न फैले। बैठक में सीडीओ डीडी पंत, एडीएम हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी, प्रमोद तिवारी, जयवर्द्धन शर्मा, योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। नगर क्षेत्र में सबकी होगी सैंपलिंगबागेश्वर। कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए नगर क्षेत्र में सभी लोगों की सैपलिंग की जाएगी। डीएम ने नगर में वार्डवार सैंपलिंग के लिए व्यापार मंडल और सभासदों के साथ बैठक कर उनका सहयोग लेने को कहा। ताकि सभी लोगों की सैंपलिंग की जा सके। उन्होंने सैंपल लिए जा रहे लोगों की सूची कंट्रोल रूम, एसडीएम व पुलिस को उपलब्ध कराने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *