गोरखपुर में सांसद खेल महाकुंभ का हुआ समापन, पीएम मोदी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
गोरखपुर, एजेंसी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं गोरखनाथ की धरती को नमन करता हूं। सांसद खेल महाकुंभ में सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं। आप सभी ने बहुत मेहनत की है। इस प्रतियोगिता में कुछ खिलाड़ियों को जीत मिली होगी, कुछ को हार का सामना करना पड़ा होगा। खेल का मैदान हो या जीवन का, यहां हार जीत लगी रहती है।
सांसद खेल महाकुंभ के समापन समारोह में खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मार्गदर्शन मिला। क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में होने वाले समापन समारोह में प्रधानमंत्री वर्चुअल जुड़ें।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मैं गोरखनाथ की धरती को नमन करता हूं। सांसद खेल महाकुंभ में सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं। आप सभी ने बहुत मेहनत की है। इस प्रतियोगिता में कुछ खिलाड़ियों को जीत मिली होगी, कुछ को हार का सामना करना पड़ा होगा। खेल का मैदान हो या जीवन का, यहां हार जीत लगी रहती है।
जिले में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ 27 जनवरी को क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में हुआ था। क्षेत्रीय क्रीड़ांगन समेत सहजनवां, पिपराइच, खोराबार, जंगल कौड़िया में विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन कर गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी पांच विधानसभाओं को कवर किया गया था।