सांसद को ज्ञापन सौंप की मोबाइल टावर लगाने की माँग
नैनीताल। ओखलकांडा गांव के ककोड़, हरीशताल, आमचगुनिया, मेवाड़ी गाजा, कफराली, गलनी गाजा, चमोली गाजा, लुगड़, पटरानी व कौंता आदि गावों के ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने गुरुवार को प्रधान डीकर सिंह मेवाड़ी के नेतृत्व में सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में टावर लगाने की मांग की। उन्होंने सांसद को बताया कि ककोड़ क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाने के लिए निºशुल्क भूमि दाननामा विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है, लेकिन अभी तक टावर नहीं लगाया गया है। बार-बार अधिकारियों से संपर्क करने पर यही जवाब मिलता है कि टावर लगाने के लिए पैसा नहीं है। इस कारण ग्रामीण दूरसंचार से वंचित हैं। छात्र-छात्राओं को पांच किलोमीटर दूर जाकर ऑनलाइन पढ़ाई करनी पड़ रही है। आपदा की घड़ी में 108 को फोन करने के लिए मीलों दूर पैदल जाकर संपर्क करना पड़ता है। संचार व्यवस्था नहीं होने के कारण पूरा क्षेत्र अलग-थलग सा पड़ा है। ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुये सांसद ने जल्द सांसद निधि ककोड़ क्षेत्र में टावर लगाने का आश्वासन दिया। यहां दया किशन, विशन परगाई, पूर्व प्रधान सुरेंद्र सिंह, भैरव सिंह, मनोज सिंह, दीपक मेवाड़ी, धीरज सिंह, नवीन सिंह, प्रेम सिंह, कुंवर सिंह, जानकी देवी, ईश्वरी देवी, खष्टी देवी, तारी देवी, डूंगर सिंह, नारायण सिंह, टीकम सिंह, प्रकाश चंद्र, जिया मेवाड़ी आदि शामिल रहे।