सांसद टम्टा ने किया लोहाघाट में पांच सड़कों का शिलान्यास
चम्पावत। विकास खंड लोहाघाट के गुमदेश क्षेत्र में सांसद अजय टम्टा ने किमतोली समेत कई सड़कों का शिलान्यास किया। इस दौरान सांसद ने एबटमाउंट के ईको हट का भी जायजा लिया। रविवार को कोट बसान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद अजय टम्टा ने विधायक पूरन सिंह फत्र्याल के साथ पीएमजीएसवाई के तहत बन रही किमतोली से कोट मोटर मार्ग स्टेज एक में 14.950 किलोमीटर मोटर मार्ग, विकास खंड पाटी में टाक खंदक से बालातड़ी मोटर मार्ग में 572.51 लाख रुपये की लागत की 12.600 किलोमीटर सड़क, पाटी में सांगो-पनिया-रीठाखाल से कानीकोट स्टेज दो में कुल 193.18 लाख रुपये की 3.525 किलोमीटर सड़क, टनकपुर-तवाघाट रोड से सिंगदा मोटर मार्ग 403.67 लाख रुपये की 8.250 किमी सड़क और बाराकोट से मिरतोली 134.92 लाख रुपये की 2.175 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया। इससे पहले सांसद लोहाघाट के लोनिवि गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान कई लोगों ने सांसद को ज्ञापन भी दिए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चन्द्र पाठक,जिपं उपाध्यक्ष एलएम कुंवर, महेश बोहरा, मोहित पाठक, नरेन्द्र मेहता, चन्द्रशेखर बगौली आदि मौजूद रहे।