8अप्रैल से शुरू होगी प्रदेश में संस्कृत बोर्ड परीक्षा

Spread the love

हल्द्वानी। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद की पूर्व मध्यमा (हाईस्कूल) और उत्तर मध्यमा (इंटर) की परीक्षाएं 8 अप्रैल से शुरू होंगी। इसके लिए बोर्ड ने राज्यभर में 25 परीक्षा केंद्र बनाए हैं, जिनमें 1579 छात्र परीक्षा देंगे। कुमाऊं में पिथौरागढ़, हल्द्वानी, अल्मोड़ा समेत सात स्थानों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। संस्कृत बोर्ड की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार 8 अप्रैल को पूर्व मध्यमा की अनिवार्य संस्कृतम और इंटर की हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। पूर्व माध्यमा की परीक्षा 21 अप्रैल व उत्तर मध्यमा की 20 अप्रैल को अंग्रेजी विषय के साथ संपन्न होगी। परीक्षा का समय सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक का निर्धारित किया गया है। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। बोर्ड के सचिव डॉ. वाजश्रवा आर्य ने बताया कि राज्य में इस बार पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष में 634 और उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष में 945 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। कुमाऊं में श्री मां कामाख्या नर्मदेश्वर संस्कृत विद्यालय कैलास आश्रम, सुवाकोट, वड्डा (पिथौरागढ़), वाराही देवी संस्कृत विद्यालय देवीधुरा (चम्पावत), श्री शक्ति पीठाश्रम संस्कृत विद्यालय मल्ली मानिला (अल्मोड़ा), श्री कल्याणिका वेद वेदांग संस्कृत विद्यापीठम कनरा डोल (अल्मोड़ा), श्री महादेव गिरी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी (नैनीताल), पंडित देवी दत्त दुर्गादत्त पांडेय संस्कृत विद्यापीठ रामनगर (नैनीताल) को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *