26 सितंबर से होगी संस्कृत प्रतियोगिताएं
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कल्जीखाल ब्लाक की खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता 26 व 27 सितंबर को होगी। प्रतियोगिता में संस्कृत नाटक, नृत्य, समूहगान, आशुभाषण, वाद-विवाद, श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। खंड संयोजक आरती बहुगुणा ने बताया कि राइंका मुंडनेश्वर में 26 व 27 सितंबर को कल्जीखाल ब्लाक की खंडस्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में आयोजित की जाएगी। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा 6 से 10 व वरिष्ठ वर्ग में कक्षा 11 से स्नात्तकोत्तर स्तर के स्कूलों द्वारा हिस्सा लिया जाएगा। प्रतियोगिता के अव्वल प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाएगा। बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्कूल 25 सितंबर तक आवेदन कर सकते है।