विकासखंड स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता के लिए संयोजकों की तैनाती
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी हरिद्वार के तत्वावधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उत्तराखण्ड राज्य की द्वितीय राजभाषा संस्कृत के प्रचार-प्रसार एवं व्यापक विस्तार के लिये राज्य के सभी विकासखण्डों में मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा नियुक्त किये गये खंड संयोजकों के कुशल निर्देशन में विकासखंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताएंं 14 एवं 15 नवम्बर 2025 को उत्तराखंड के सभी विकासखंडों में आयोजित की जायेगी।
जनपद रुद्रप्रयाग के अन्तर्गत विकासखंड अगस्त्यमुनि की प्रतियोगिताएं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि, जखोली विकासखंड की प्रतियोगिताएं राइका रामाश्रम तथा ऊखीमठ विकासखंड की प्रतियोगिताएं राइका. गुप्तकाशी में सम्पन्न की जायेंगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग पी.के बिष्ट ने इस वर्ष प्रतियोगिता को वृहद स्वरूप देने के लिये संस्कृत भाषा के शिक्षकों को खंड स्तर पर खंड संयोजक बनाकर उक्त प्रतियोगिता की जिम्मेदारी दी गयी है। नियुक्त खंड संयोजक प्रतियोगिता को व्यापक स्वरूप देने के लिए उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी हरिद्वार से प्रशिक्षण लेने के उपरान्त अपने-अपने विकासखंडों में प्रतियोगिता हेतु आवश्यक तैयारियां करा रहे हैं। सहायक निदेशक, संस्कृत शिक्षा रुद्रप्रयाग एम.आर मैंदुली ने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता में संस्कृत समूह गान, नृत्य, नाटक, वाद-विवाद, आशु भाषण तथा श्लोकोच्चारण की कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग की सम्पूर्ण प्रतियोगिता से सम्बन्धित गतिविधियां संस्कृत भाषा में ही संपादित की जायेंगी। खंड स्तर पर निर्णायक मण्डल के द्वारा चयनित प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राएं ही जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते हैं। सफल छात्रों को अकादमी की ओर से नगद पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र दिये जायेंगे। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से स्नातकोत्तर तक के शासकीय एवं अशासकीय सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों के संस्थागत अध्ययनरत छात्र प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता हेतु खंड संयोजक गंगाराम सकलानी, केशरी प्रसाद तिवारी, भगवती प्रसाद भट्ट, जनपद संयोजक शशि प्रसाद पुरोहित एवं जनपद सह संयोजक का दायित्व प्रकाश चन्द्र पाण्डेय निर्वहन करेंगे। समस्त विद्यालयों से प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अपील की जाती है। प्रतियोगिता से सम्बन्धित कोई आवश्यक जानकारी प्राप्त करनी हो तो खण्ड संयोजकों या जनपद संयोजक से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।