देहरादून। संस्कृत शिक्षा परिषद की वर्ष 2025 की बोर्ड परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होंगी। शुक्रवार को परिषद की परीक्षा समिति ने बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम तय कर दिया। परिषद के सभापति डॉ. आनंद भारद्वाज के अनुसार 11 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षाओ का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। ननूरखेड़ा स्थित परिषद कार्यालय में डॉ. भारद्वाज की अध्यक्ष में आयोजित बैठक में सचिव डॉ. वाजश्रवा आर्य, डॉ. सतीश भट्ट, जयलाल शाह और राकेश सेमवाल शामिल रहे। डॉ. भारद्वाज ने बताया कि पूर्व मध्यमा द्वितीय वर्ष-हाईस्कूल और उत्तर मध्यमा द्वितीय वर्ष-इंटर मीडिएट की परीक्षाओं के लिए 22 परीक्षा केंद्र और 18 संकलन केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होकर 21 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेंगी। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले परीक्षा हॉल में उपस्थित होना होगा।