कोटद्वार-पौड़ी

संस्कृत निबन्ध प्रतियोगिता में अंजू ने मारी बाजी 

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पिताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में संस्कृत विभाग के तत्वाधान में आयोजित संस्कृत सप्ताह महोत्सव सम्पन्न हो गया है। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार ने कहा कि संस्कृत देववाणी है तथा समस्त भाषाओं की जननी है। शिक्षा का सार संस्कृति व संस्कार के प्रति छात्रों के दृष्टिकोण को दिशा देने हेतु एवं वर्तमान समय में विश्व पटल पर संस्कृत के बढ़ते महत्व को देखकर छात्रों के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन महत्वपूर्ण है।
प्रतियोगिता की संयोजक अरूणिमा मिश्रा ने बताया कि संस्कृत सप्ताह महोत्सव के उपलक्ष्य में संस्कृत प्रश्नोत्तरी एवं संस्कृत निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ऑनलाइन संस्कृत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आठ अगस्त और संस्कृत निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन दस अगस्त को किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। अरूणिमा मिश्रा ने कहा कि संस्कृत और संस्कृति के प्रति छात्रों की रूचि व जागरूकता के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। संस्कृत निबन्ध प्रतियोगिता में अंजू एमए द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम, प्रियंका यादव बीए चतुर्थ सेमेस्टर ने द्वितीय, समीक्षा बीए चतुर्थ सेमेस्टर एवं सुषमा एमए चतुर्थ सेमेस्टर ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।  संस्कृत निबन्ध प्रतियोगिता में डॉ. रोशनी असवाल, मनोज कुमार, डॉ. प्रियम अग्रवाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!