संस्कृत प्रतियोगिताओं में संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी का रहा दबदबा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा विभिन्न खंडों में खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कोट ब्लॉक की संस्कृत प्रतियोगिताओं में ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी का दबदबा रहा।
कोट ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज नाहसैण में प्रधानाचार्य संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी व खंड संयोजक ने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ किया। ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से सभी को आकर्षित किया। संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी ने खंड स्तर में सभी प्रतियोगिताओं में कनिष्ठ वर्ग में वाद विवाद, आशुभाषण, श्लोकोच्चारण, समूहगान, नृत्य-नाटक 6 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब सभी छात्र जनपद के लिए चयनित हुए उसके बाद राज्य में प्रतिभाग करेगें। दल शिक्षक आचार्य नवीन ममगाई, अनूप कुकरेती, कमलदीप के साथ सभी प्रतिभागियों ने सुंदर प्रदर्शन किया। वरिष्ठ आचार्य नवीन जुयाल ने बताया कि छात्रों की दिन-रात की मेहनत का परिणाम है। विद्यालय का प्रतियोगिताओं में निरन्तर 2008 से उत्कृष्ट रिकार्ड बना है। प्रधानाचार्य अनसूया प्रसाद ने बताया कि छात्रों ने सुंदर प्रदर्शन से ब्लॉक स्तर में सर्वोत्कृष्ट स्थान बनाया, अब ये छात्र जनपद मे ंप्रतिभाग करेगें, उसके बाद राज्य में।