हमारी सांस्कृतिक विरासत को संहेजने में युवा पीढ़ी आगे, भविष्य के लिए अच्छा संकेत
– तीसरे दिन समापन अवसर पर बोली जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी शांति देवी
जयन्त प्रतिनिधि।
पाबौ। विकासखंड मुख्यालय पाबौ में आयोजित तीन दिवसीय खुडेश्वर मेला रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हो गया है। मेले के समापन में क्षेत्र के गांवों की महिलाओं की ओर से प्रस्तुत थड़िया, चौंफला और झुमेलो की धूम रही। मेला समिति ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
बृहस्पतिवार को खुडेश्वर मेले के तीसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पौड़ी शांति देवी ने कहा कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को संहेजने में युवा पीढ़ी आगे आ रही है, जो आने वाले समय के लिए एक अच्छा संकेत है। शांति देवी ने कहा कि जिला पंचायत ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिले स्तर तक तेजी से विकास कार्यों को धरातल पर उतार रही है। उन्होंने लोगों से विकास कार्यों में सकारात्मक व संरचनात्मक सहयोग की अपील की। जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने मेला समिति के लिए अतिथि कक्ष बनाए जाने की घोषणा की। मेले के समापन दिवस पर कुई, चौपड्यूं, मणकोली, पलिगांव, पटोटी, धारको, छानी, कोटली, मिलई, चोपड़ा, सिमखेत, पोखरीगांव सहित 17 गांवों के महिला मंगल दलों की महिलाओं ने थड़िया, चौंफला, झुमेलो, चांचरी की शानदार प्रस्तुतियां दी। मेला समिति अध्यक्ष देवेंद्र रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले महिला मंगल दलों को सम्मानित किए जाने के साथ ही प्रत्येक प्रतिभागी दल को प्रोत्साहन पुरस्कार राशि भी प्रदान करेगी। उन्होंने मेले के आयोजन में प्रत्यक्ष व परोक्ष रुप से सफल बनाने में सहयोग देने वालों का आभार जताया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा हरेंद्र कोहली, जिला मंत्री भाजपा मैत्री प्रकाश, पुष्पा देवी, सीमा, मंगलेश्वरी देवी, मनोज रावत, दीपेश्वरी कठैत, हरेंद्र सिंह, मातवर सिंह, कर्मवीर भंडारी, मनवर सिंह, मंगल सिंह, जगमोहन सिंह, वीरबल सिंह, जेपी रौथाण, आरएस भंडारी आदि मौजूद रहे।