व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार तहसील क्षेत्र में दिव्यांगों के लिए राष्ट्रीय दिव्यांगजन व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान खोलने की मांग की है। इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन भेजा गया है।
नगर निगम के वार्ड नंबर 27 दुर्गापुर निवासी यतेन्द्र चन्द्र भट्ट ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य का 88 प्रतिशत हिस्सा पर्वतीय है। पर्वतीय क्षेत्र में रोजगार के साधन न होने से युवा रोजगार की तलाश में मैदानी क्षेत्र व अन्य राज्यों में पलायन करना है। स्थिति तब अत्यधिक खराब हो जाती है तब उनके परिवार का कोई सदस्य दिव्यांग हो। उन्होंने कहा कि कोटद्वार गढ़वाल का प्रवेश द्वार है, इसलिए तहसील कोटद्वार क्षेत्र में राष्ट्रीय दिव्यांगजन व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान खोला जाना चाहिए, ताकि दिव्यांजन को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकें और उन्हें जीविका के योग्य बनाया जा सकें।