एसजीआरआर कर्णप्रयाग में संस्ति पंवार रही प्रथम
चमोली। एसजीआरआर कर्णप्रयाग की गृह परीक्षा परिणाम में सभी छात्र छात्राएं सफल हुई हैं। प्रधानाचार्य बुद्घिबल्लभ डोभाल ने बताया कि कक्षा 6 की संस्ति पंवार ने प्रथम, कक्षा 3 के अवनीश राणा व प्रणिका नवानी ने क्रमशरू द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, अंतर्देशीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पाकर रुपये 25 हजार का पुरस्कार प्राप्त करने वाली विद्यालय की कक्षा 11 की छात्रा वैष्णवी टिनसोला को भी सम्मानित किया गया। कक्षावार परिणाम में सक्षम, नमन, अर्चित, संकल्प, हंशिका, आराधना, अवनीश, अंकिता, आराध्य, संस्ति, अनुराग, पीयूष, आरोही व आंचल ने अपनी कक्षा में प्रथम, आविषा, अनमोल, रुद्रांश, भानुप्रताप, ईशान, प्रणिका, तेजस्वी, अंश, आयुष, रुद्र, अनुष्का, जतिन व अनुष्का ने द्वितीय तथा अक्षत, मानविक , शिवांश, रुद्रांश,ाषिता, रुद्रप्रताप, अनुराग, हर्षिता, अनन्या, कंगना, श्रेया व दीपिका ने तृतीय रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं अनंत, वैष्णवी, शुभम, जिज्ञासा, अनामिका, अर्पण, हिमांशु, सूर्यप्रताप, रिधवी, आयुष, नव्या, सार्थक, वर्तिका, ओम बिष्ट, श्रेया, वैष्णवी, अंकिता, अनुराग, अर्पिता, आरुष, अनुष्का व हितेश को सम्मानित किया गया।
जनपद अथवा प्रदेश स्तर पर प्रदर्शन करने पर आदया, दिव्यांशु, अंशुल व अंशुल, हिमानी, वैभव, शैलजा, आरोही, आंजनेय, आयुष, मानसी, संस्ति, सारांश भी सम्मानित हुए। इंटरनेशनल ओलंपियाड के जोनल टापर, गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मेडालिस्ट अभिनव, आंचल, आराध्या, प्रदन्या, अरनवी, प्रणिका, प्रांजल, अनमोल, अनय,ात्विक, तनिष्का, लावण्या, अनन्या, प्रत्यक्ष व शुभांशु को भी सम्मानित किया।