श्रीनगर गढ़वाल : संत निरंकारी मिशन द्वारा रामलीला मैदान श्रीनगर में आगामी पांच सितंबर को एक विशाल निरंकारी महिला संत समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में मसूरी, देहरादून टिहरी, ऋषिकेश अनुयायी और संत महात्मा पहुंचेंगे। संत निरंकारी ब्रांच संयोजक एच.एल शाह ने बताया कि पांच सितंबर को होने वाले कार्यक्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जायेगा। शिविर में 100 यूनिट रक्तदान लक्ष्य को लेकर नगर निगम क्षेत्र के पार्षदों व लोगों से विशेष अपील की गई है। इस मौके पर विभा भट्ट, सौरभ रस्तोगी, के.एन पोखरियाल, रूपा रावत आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)