नई टिहरी : जीआईसी नरेंद्रनगर में रविवार को निरंकारी संत समागम का आयोजन होगा। संत निरंकारी सत्संग के संयोजक कल्याण सिंह नेगी ने बताया कि सत्संग में सद्गुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित महाराज प्रतिभाग करेंगे। बताया कि नरेंद्रनगर शाखा को निरंकारी संत समागम के आयोजन का अवसर 12 साल बाद मिला है। इससे पहले 2012 में नरेंद्र नगर में समागम का आयोजन हुआ था। समागम में नरेंद्र नगर शाखा के आसपास से हजारों संख्या में मिशन से जुड़े श्रद्धालु लोग इस समागम में आयेंगे। समागम की तैयारियों के चलते नरेंद्रनगर शाखा के सेवादार बड़े उत्साह के साथ जोर-शोर से तैयारी और व्यवस्थाओं को पूरा करने में लगे हैं। जिसमें सेवादल शिक्षक रमेश असवाल, नरपाल सिंह भंडारी, ज्योति पुंडीर, अमित राणा ,नीलम राणा आदि लोग शामिल हैं। (एजेंसी)