सीमावर्ती इलाकों से पलायन रोकने के लिए अभियान चलाएगा संत समाजरू श्रीमहंत हरिगिरी
हरिद्वार। जूना अखाड़ा के श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने कहा कि चीन से लगते उत्तराखण्ड के सीमावर्ती इलाकों से लगातार हो रहा पलायन चिंता का विषय है। षड़यंत्र के तहत स्थानीय लोगों की संपत्तियां खरीदकर बाहरी लोगों को बसाया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र में निवास कर लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करानी चाहिए। पलायन रोकने के लिए श्रद्घालु भक्तों के सहयोग से संत समाज शिक्षा, चिकित्सा व रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जूना अखाड़े में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने कहा कि उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियां बेहद विषम हैं। विषम परिस्थितियों में वहां रहने के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होना आवश्यक है। प्राचीन ऐतिहासिक मंदिरों के संरक्षण व प्रचार प्रसार, हिमालयी क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा व रोजगार के साधन उपलब्ध कराकर पलायन रोकने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए श्रद्घालु भक्तों व संत समाज से विचार विमर्श किया जा रहा है। शिक्षा के लिए स्कूल कालेज, ईलाज के लिए चिकित्सालयों की स्थापना की जाएगी। लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के प्रयास भी किए जाएंगे। इस दौरान निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज भी मौजूद रहे।