देश की एकता अखण्डता बनाए रखने के लिए संत समाज को एकजुट होना होगा : श्रीमहंत राजेंद्रदास

Spread the love

हरिद्वार। वैष्णव संतों ने बैरागी कैंप स्थित श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े में बैठक का आयोजन कर विश्व हिंदू महासंघ व सनातन हिंदू वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत के भारत जोड़ो आंदोलन का समर्थन करते हुए सनातन हिंदू धर्म की रक्षा के लिए संत समाज से एकजुट होने का आह्वान किया है। बैठक को संबोधित करते श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि राष्ट्र की एकता अखण्डता बनाए रखने के लिए अंग्रेजों द्वारा लागू किए गए कानूनों को समाप्त कर समान शिक्षा, समान नागरिक संहिता, घुसपैठ नियंत्रण, धर्मांतरण नियंत्रण व जनसंख्या नियंत्रण पर सरकार को नए कानून लागू करने चाहिए। महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत द्वारा शुरू किए गए आंदोलन का समर्थन करते हुए श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा व देश की एकता अखण्डता बनाए रखने के लिए संत समाज को एकजुट होकर आगे आना होगा। श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा कि मोदी सरकार को संतों की मांगों को ध्यान में रखते हुए अपनी अच्छी कार्यशैली का प्रमाण देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण जैसे कानून देश में लागू होंगे तो देश प्रगति की और अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि जनसंख्या बढ़ने से असंतुलन पैदा हो रहा है। समान शिक्षा के अवसर सभी को प्राप्त होने चाहिए। शिक्षा का अधिकार प्रत्येक वर्ग तभी मिल सकता है। जब पूरे देश मे समान शिक्षा के अधिकार को लागू किया जाए। श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव श्रीमहंत रामकिशोर दास शास्त्री महाराज ने कहा कि महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत की मांग देश हित में है। हिंदुओं की मांगों को ध्यान में रखकर मोदी सरकार को सकारात्मक संदेश देते हुए उपरोक्त कानूनों को देश में लागू कराना चाहिए। जिससे देश की तरक्की का रास्ता खुल सके। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जगद्गुरू स्वामी अयोध्याचार्य महाराज ने कहा कि राष्ट्र की एकता अखण्डता बनाए रखने में संत महापुरूषों सदैव निर्णायक भूमिका निभायी है। वह दिन दूर नहीं है जब भारत विश्व गुरू कहलाएगा। महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत द्वारा शुरू की गयी मुहिम के समर्थन में सभी संतों को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने पांच गांव मांगे थे। आज संत समाज पांच कानून मांग कर रहा है। सरकार को इस पर तत्काल निर्णय लेकर राष्ट्रहित में पांच कानून लागू करने चाहिए। बैठक में महंत रघुवीर दास, महंत गोविंददास, महंत बिहारी शरण, महंत हरिदास मालाधारी, स्वामी ब्रहमाण्ड गुरू, महंत अंकित दास आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *