जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : स्वीप क्लब की ओर से राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान स्लोगन प्रतियोगिता में संतोषी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डा. दिवाकर बौद्ध ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में बताया। बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदान दिवस मनाया जाना है। इससे पूर्व बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजिका डा. कविता अहलावत ने स्वीप क्लब के महत्व के बारे में बताया। कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है। प्राध्यापक डॉ. अनुराग शर्मा ने मतदान को प्रजातंत्र का आधार बताया। इस दौरान स्लोगन प्रतियोगिता में संतोषी बीए द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम, बीएससी की साक्षी गुसाई ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता जिसका विषय “सुगम मतदाता सबका सम्मान”था। इस प्रतियोगिता में शालिनी, नेहा, संतोषी ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में स्वाति प्रथम, अनीषा आर्य द्वितीय, प्रीति तृतीय रही। इस मौके पर भारत सिंह रावत, अंजू थपलियाल, दीप्ति मैठाणी, भरत सिंह बिष्ट, बलवंत सिंह नेगी, आशीष धीमान आदि मौजूद रहे।