पशुपालन विभाग कलालघाटी की ओर से आयोजित की गई पशु प्रदर्शनी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भाबर के उदयरामपुर में उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जिला योजनांतर्गत ग्राम प्रसार कार्यक्रम के तहत पशु चिकित्सालय कलालघाटी की ओर से पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उदयरामपुर नयाबाद निवासी संतोषी देवी की गाय ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर चैंपियन का खिताब जीता है। कार्यक्रम में चिकित्सकों ने पशुपालन पालन विभाग द्वारा चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान, बीमारियों से बचाव, पशु बीमा, टैगिंग, किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा पशुपालन हेतु लोन आदि की महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
कार्यक्रम की शुरुआत पार्षद जेपी बहुखंडी और मनीष नैथानी ने रिबन काटकर की। इस अवसर पर आयोजित पशु प्रदर्शनी में क्रॉस ब्रीड कैटेगरी में पशुपालक खीमा डबराल ने प्रथम, रोशनी देवी ने द्वितीय और आनंद सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बछिया कैटेगरी में सतीश मोहन, सतेंद्र सिंह, धर्म सिंह, बकरी कैटेगरी में मो. यामीन, शरीफ अहमद, रोशन सिंह, देसी गाय और भैंस कैटेगरी में हर्षित सिंह, अनिता भंडारी, पुष्पा देवी और घोड़ा खच्चर कैटेगरी में राजा राम, सावित्री देवी, कुणाल प्रजापति को क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक डॉ. केएस रंजन, डॉ. बीएम गुप्ता और डॉ. दीपेश शर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में पशु के स्वास्थ्य, नस्ल, रख रखाव और डीवॉर्मिंग के बिंदुओं को ध्यान में रखकर अंक प्राप्त किये गये। इस अवसर पर उडायरामपुर निवासी संतोषी देवी की गाय ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर चैंपियन का खिताब प्राप्त किया। इस अवसर पर फार्माशिष्ट सतीश चंद्र आर्य, पशुधन प्रसारी बृज मोहन गुसाईं, ओमप्रकाश, राकेश सिंह रावत मौजूद रहे।