सपा ने चलाया इलाज करो या गद्दी छोड़ो अभियान
पिथौरागढ़। समाजवादी पार्टी ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ कोराना काल में नाकामी व लापरवाही को लेकर इलाज करो या गद्दी छोड़ो अभियान चलाया। सपा के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पोस्टर पकड़कर विरोध जताया। कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लोगों को कोरोना काल में परेशान करने का कार्य कर रही है। वेड्स की जानकारी के नाम पर वेवसाइट बनाकर उसमें आधी-अधूरी जानकारी दी जा रही है। हर व्यक्ति को मुफ्त टीका के नाम पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस दौरान डीडी डुंगरिया, किशन चंद्र पंत ,हेम चंद्र भट्ट ,प्रमोद लाल वर्मा मौजूद रहे।