भर्ती परीक्षाओं में सक्रिय नकल माफिया की पौध कांग्रेस शासनकाल की नर्सरी में ही तैयार हुई : भगत
हल्द्वानी। पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने कांग्रेस नेताओं पर युवाओं को गलत बयानबाजी कर भ्रमित करने का आरोप लगाया है। कहना है कि भर्ती परीक्षाओं में सक्रिय नकल माफिया की ये पौध कांग्रेस शासनकाल की नर्सरी में ही तैयार हुई है, जो अब पेड़ बनकर सामने आ रही है। तंज कसा कि, कांग्रेस के पूर्व सीएम को आज की लीक प्रूफ राज्य सरकार राजनीति करने का कोई मौका नहीं दे रही है। मीडिया को जारी बयान में पूर्व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में नकल माफिया को संरक्षण प्राप्त था, ऐसे में ये पकड़े नहीं जाते थे। वर्तमान में राज्य की भाजपा सरकार ने नकल माफिया के इस मकडज़ाल को जड़ से उखाड़ने का काम किया है। ऐसे लोग एसटीएफ के रडार में आ रहे हैं और राज्य सरकार ठोस कार्रवाई कर रही है।