जगदेव बाबा मंदिर में किया पौधा रोपण

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पर्यावरण संरक्षण को लेकर कल्पतरु सामाजिक एवं सांस्कृति संस्था की ओर से मवाकोट क्षेत्र में पौधा रोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान सदस्यों ने जगदेव बाबा मंदिर परिसर में पौधा रोपण अभियान चलाते हुए लगाए गए पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया।
संस्था की अध्यक्ष कल्पना मंजेड़ा व सचिव साधना कुकरेती के नेतृत्व में मवाकोट जगदेव बाबा मंदिर परिसर में पौधा रोपण अभियान चलाया गया। सदस्यों ने पौधा रोपण के साथ ही उनके संरक्षण पर ध्यान देने की भी बात कही। कहा कि बिना पर्यावरण संरक्षण के हम धरती पर जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधा रोपण करना चाहिए। सदस्यों ने अभिभावकों को भी अपने बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की अपील की। कहा कि बेहतर पर्यावरण के लिए आने वाली पीढ़ी का भी जागरूक होना आवश्यक है। इस मौके पर कलावती बिष्ट, दीपा नेगी, ममता, आरती, राकेश, विमला काला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *