शहीद मंदीप सिंह रावत की याद में किया पौधा रोपण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्रीन आर्मी देवभूमि की ओर से शहीद मंदीप सिंह रावत की याद में पौधा रोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए भी जागरूक किया गया।
शुक्रवार को मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सबसे पहले कुछ दिन पूर्व हुई प्रतियोगिताओं के अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक पौधा रोपण करना चाहिए। केवल पौधा रोपण ही नहीं बल्कि हमारा उद्देश्य पौधों को पेड़ बनाने तक उनकी बेहतर देख-रेख करना होना चाहिए। इस दौरान आधार शिला रक्तदान समूह के सदस्य दलजीत सिंह, मंजू देवी ने विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्व के बारे में बताया। कहा कि रक्तदान से हम किसी जरूरतमंद को नया जीवन दे सकते हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को अपने जन्म दिवस पर रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर मुख्य अतिथि कैप्टन गब्बर सिंह बिष्ट, सुमा देवी, प्रधानाचार्य चंद्र सिंह नकोटी, ग्रीन आर्मी के अध्यक्ष शिवम नेगी, कोषाध्यक्ष उत्कर्ष नेगी, ज्योति सजवाण, सत्येंद्र गुसाईं, सुशांत कोहली, शालिनी नेगी, ईशा चौधरी आदि मौजूद रहे।