बांज समेत प्रजातियों के पौधे रोपे
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम पैंडुला में हरेला कार्यक्रम के अन्तर्गत वन विभाग के सौजन्य से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पानी के मूल स्रोतों का संरक्षण व सुदृढ़ीकरण के लिए बांज, अर्जुन, आम, आंवला सहित अन्य औषधीय, छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया गया। ग्राम पंचायत पैंडुला के ग्राम प्रधान व प्रधान संगठन के अध्यक्ष सुनय कुकसाल ने कहा कि पानी के स्रोतों का संरक्षण व पानी के रिचार्ज में वृद्धि के उद्देश्य से पानी के स्रोत के ऊपर बांज सहित अन्य प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जाना अति आवश्यक है। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी बुद्धि प्रकाश, परमेश्वरा नंद बडोनी, महावीर सिंह सजवाण, पुरूषोत्तम लाल, आनन्द सिंह महर, नीरज मेहरा सहित ग्रामीण मौजूद रहे। (एजेंसी)