जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति ने जम्मू कश्मीर के कठुआ और डोडा के शहीद सैनिकों की स्मृति में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी में बुधवार को पौध रोपण किया गया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक निदेशक आरबी कंडवाल ने कहा कि आतंकी हमले में शहीद सैनिकों के प्रति हमारी यह सच्ची श्रद्धांजलि है। पौधे हमें हमेशा उनकी शहादत की याद दिलाते रहेंगे। प्रधानाचार्य रमाकांत कुकरेती ने कहा कि हम सैनिकों की बदौलत ही आजादी की जिंदगी बसर कर रहे हैं। उनकी शहादत को हमारा नमन है। कहा कि सरकार को आतंकियों की इस कायराना हरकत का बदला लेना चाहिए। मौके पर दिवंगत आत्माओं के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। पौधरोपण करने वालों में मनमोहन काला, जगत सिंह नेगी, दिनेश चौधरी और नंदन सिंह नेगी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।