सपा ने लगाया भाजपा पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाने और तानाशाही का आरोप
राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज उठाई सपा नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, महंगाई व बरोजगारी कम करने सहित कई मांगें
ऋषिकेश। सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाने और तानाशाही का आरोप लगाया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर सपा नेताओं पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने, महंगाई व बरोजगारी कम करने सहित कई मांगें उठाई हैं। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता तहसील पहुंचे। वहां उन्होंने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार मनमानी कर रही है। उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा सपा नेताओं पर फर्जी मुकदमे दर्जकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। महंगाई और बेरोजगारी दिनोंदिन बढ़ रही है, इसको लेकर सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। पेट्रोल, डीजल, गैस सहित तमाम चीजों के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। इससे आम आदमी परेशान है। उन्होंने यूपी में सपा नेताओं पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने, डीजल-पेट्रोल, गैस के दामों में हुई वृद्धि को कम करने, केदारनाथ आपदा में हुई अनियमितताओं की सीबीआई जांच, कोविड से प्रभावित परिवहन, होटल व अन्य छोटे व्यवसायियों को आर्थिक मदद, कोविड से मृत लोगों के परिजनों को आर्थिक सहायता के साथ युवाओं को रोजगार देकर बेरोजगारी दूर करने आदि की मांग की। मौके पर नगर अध्यक्ष अशोक ग्रोवर, प्रदेश सचिव राजपाल यादव, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गौड़, प्रदेश सचिव एडवोकेट अतुल यादव आदि मौजूद रहे।