सड़क हादसे में एंबुलेंस में सवार युवक की मौत
संवाददाता, ऋषिकेश। कुआंवाला के पास एबुंलेस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वाहन में सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि साथी को मामूली चोट लगी। मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। शनिवार रात 108 ने थाना डोईवाला को सूचना दी कि कुआंवाला के पास एक एंबुलेंस का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पर चौकी हर्रावाला से पुलिस बल मौके पर पहुंची तो मौके पर एंबुलेंस में सवार दो लोगो में से एक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पवन (22) पुत्र काशीराम निवासी ग्राम भडाज तहसील उखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग के रूप में हुई। डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक महाबीर सिहं रावत ने बताया कि एम्बुलेंस सवार दूसरा व्यक्ति गौतम पुत्र गोविंद निवासी ग्राम करोकि पोस्ट डेढ़ा, तहसील उखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग को मामूली चोटे आयी है। जिसे 108 के माध्यम से जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जबकि मौके पर क्षतिग्रस्त एंबुलेंस को क्रेन से चौकी हर्रावाला में खड़ा किया गया। एंबुलेंस 108 रुद्रप्रयाग से देहरादून सर्विसिंग के लिए आई थी।