शरारती तत्वों ने लगाई सड़क किनारे खड़ी बाइक को आग
अल्मोड़ा। पटवारी क्षेत्र धनस्यारी के टटलगांव में बीते सोमवार देर रात शरारती तत्वों ने सड़क किनारे खड़ी बाइक पर आग लगा दी। इससे बाइक पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक ने मौका मुआयना कर वाहन स्वामी द्वारा दर्ज रिपोर्ट केआधार पर अज्ञात के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताया गया है कि आग पराली व पिरूल इकट्ठा कर लगाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार टटलगांव निवासी ईश्वर सिंह पुत्र बख्तावर सिंह की रामपूर से कुछ दूर रिवाड़ी मोटर मार्ग के पास दुकान है। जो बीते सोमवार करीब सायं साढ़े छह बजे रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर बाइक यूके01सी 2958 से घर टटलगांव को निकले तथा गांव के पास सड़क किनारे बाइक खड़ी कर दी। समझा जा रहा है कि देर रात अज्ञात शरारती तत्वों ने बाइक आग के हवाले कर दिया। वाहन स्वामी को इसका पता मंगलवार की सुबह लगा, जब वह घर से दुकान के लिए निकला। सूचना पर राजस्व उपनिरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट ने घटना स्थल का निरीक्षण किया तथा वाहन स्वामी द्वारा दर्ज रिपोर्ट पर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।