टिहरी में 3 से 12 अक्तूबर तक सरस मेला
नई नई टिहरी। जनपद टिहरी गढ़वाल में पहली बार आगामी 3 से 12 अक्तूबर तक राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला 2023 का आयोजन किया जा रहा है। मेले में जनपद एवं राज्य के साथ ही सम्पूर्ण भारत से स्वयं सहायता समूहों और काश्तकारों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। मेले में मुख्य आकर्षण के रूप में प्रमुख लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, मीना राणा और हेमा करासी की प्रस्तुतियां भी होंगी। पूर्णानन्द खेल मैदान मुनिकीरेती में आयोजित होने वाले इस मेले में वोकल फोर लोकल थीम पर उत्तराखण्ड एवं देश के विभिन्न राज्यों के स्वयं सहायता समूह के प्रतिभागियों, काश्तकारों व हस्तशिल्प कारीगरों अपने उत्पादों का प्रदर्शन क्रय-विक्रय स्टालों के माध्यम से करेंगे। जिला प्रशासन मेले में विभिन्न रोजगार प्रदाता कम्पनियों के साथ रोजगार मेला, ग्राम्य विकास-षि-उद्यान-पशुपालन-मत्स्य-सहकारिता विभागों की किसान गोष्ठियों का आयोज, वन विभाग एवं पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन, योगासन कार्यक्रम, विधिक साक्षरता शिविर, चिकित्सा गोष्ठी एवं चिकित्सा दिव्यांग शिविर, समाज कल्याण विभाग के शिविर व बाल विकास विभाग की गोष्ठी आयोजित की जायेगी। इसके साथ ही मेले में लोक संस्ति पर आधारित कार्यक्रमों की धूम रहेगी।