सारश्वत ध्यानी सेना में बने अधिकारी
चमोली : एसजीआरआर कर्णप्रयाग (जयकंडी) के पूर्व छात्र सारश्वत ध्यानी का चयन भारतीय वायु सेना में सेकेंड लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है। एअर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट से उन्होंने यह सफलता अपने चौथे प्रयास में प्राप्त की। प्रधानाचार्य बुद्धिबल्लभ डोभाल ने बताया कि सारश्वत ने एसजीआरआर कर्णप्रयाग से 10वीं की परीक्षा 2017 में 7.8 सीजीपीए, 12वीं की परीक्षा 2019 में 71 प्रतिशत अंकों के साथ व 2022 में एसजीआरआर विवि देहरादून से बीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की। लंगासू क्षेत्र के ग्वाड गांव निवासी सारश्वत ध्यानी के पिता वीरेंद्र ध्यानी खाद्य निरीक्षक व माता मंजू देवी ग्रहणी हैं। उनकी इस सफलता पर एसजीआरआर के शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं ने शुभकामनायें खुशी जताई है। (एजेंसी)