उत्तराखंड

सरस्वती, बिष्णा और सुशीला को मिला सर्वश्रेष्ठ आशा पुरस्कार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

रुद्रप्रयाग : जनपद में हुए जिला स्तरीय आशा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में सरस्वती, बिष्णा और सुशीला को वर्ष 2023-24 के लिए सर्वश्रेष्ठ आशा पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर आशा संगठन ने आंगनबाड़ी की तर्ज पर निर्धारित मानदेय देने की मांग की। तिलवाड़ा में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में आयोजित सम्मान समारोह में अगस्त्मुनि ब्लाक से सुशीला देवी, जखोली ब्लाक से सरस्वती देवी व ऊखीमठ ब्लॉक से बिष्णा देवी को सर्वश्रेष्ठ आशा दिया गया। जबकि सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक समन्वयक का पुरस्कार ऊखीमठ को दिया गया। वहीं भरोसी देवी, विजया देवी व संगीता कठैत को सर्वश्रेष्ठ आशा फेसिलिटेटर का पुरस्कार प्रदान किया गया। आशा सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य वाचस्पति सेमवाल ने किया। उन्होंने आशाओं को स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ बताते हुए उनकी सराहना की। कहा कि स्वास्थ्य मानकों के लक्ष्यों को हासिल करने सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के सफलता पूर्वक सचांलन में आशाओं की अहम भूमिका है। उन्होंने आशाओं को जीवन की आशा बताया। कहा कि उनके द्वारा सुरक्षित प्रसव, टीकाकरण आदि क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जा रहा है। कहा कि आशाओं की मांगों को प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखा जाएगा। आशा कार्यकत्री संगठन की जिलाध्यक्ष कमला राणा द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की तर्ज पर आशा कार्यकर्ताओं को भी निर्धारित मानदेय व्यवस्था देने की मांग की गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मर्तोलिया ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में आशा कार्यक्रम व आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि आशाओं के कार्यकौशल का ही नतीजा है कि मातृ व शिशु मृत्यु दर सूचकांक में जनपद रुद्रप्रयाग देश में सबसे अच्छे सूचकांक वाले जनपद में शामिल है। इस मौके पर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें कन्या भ्रण हत्या रोकथाम, संस्थागत प्रसव कराने एवं प्रसव से संबंधित सेवाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन आरकेएसके काउंसलर विपिन सेमवाल द्वारा किया गया। इस मौके पर एसीएमओ डॉ. विमल सिंह गुसाईं, डॉ. खुशपाल, आशा फेसिलिटेटर संगठन की जिलाध्यक्ष सुशीला सेमवाल, आशा संगठन की ब्लाक अध्यक्ष ललिता, लक्ष्मी, सुनीता नेगी, डीपीएम हिमांशु नौडियाल, डीसी आईईसी हरेंद्र सिंह नेगी, डीसीएम आशा कार्यक्रम हेमलता गैरोला, डीडीएम अशोक नौटियाल, डीसी पीसीपीएनडीटी डॉ. मनवर सिंह रावत, डीईओ प्रतिरक्षण यशवंत राणा आदि मौजूद थे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!