14 फरवरी को धूमधाम से मनेगा सरस्वती पूजन महोत्सव
हरिद्वार। पूर्वांचल उत्थान संस्था ने चतुर्थ सरस्वती पूजन महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी है। कार्यक्रम संयोजक बीएन राय ने कहा कि सरस्वती पूजा को ही वसंत पंचमी, ज्ञान पंचमी, श्री पंचमी, मधुमास जैसे नामों से भी जाना जाता है। इस साल सरस्वती पूजा 14 फरवरी को है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी पूर्वांचल उत्थान संस्था श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर में सरस्वती पूजन समारोह मनाएगी। उन्होंने कहा कि संस्था के अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय की ओर से भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश मिला है। उन्होंने कहा कि रंजीता झा, रामकिशोर मिश्रा, राजेश राय, प्रशांत राय, रामसागर जायसवाल, रामसागर यादव, काली प्रसाद साह, विष्णु देव ठेकेदार, विनोद शाह, त्रिपुरारी झा, आशीष कुमार झा, विभाष मिश्रा, अवधेश झा, संतोष पांडेय, दिलिप कुमार झा सहित अन्य सदस्य कार्यक्रम की तैयारी में जुट गए हैं।