सरस्वती शिशु मंदिर मढ़ी चौरास हुआ आधुनिक रूप से विकसित
श्रीनगर गढ़वाल : सरस्वती शिशु मंदिर मढ़ी चौरास का पृथ्वीकुल हरिद्वार के सहयोग से अपग्रेडेशन एवं डिजिटलाइजेशन का कार्य जोरों पर हैं। पृथ्वीकुल की ओर से विद्यालय में ऑनलाइन क्लासेज हेतु लैपटॉप, एलईडी प्रदान की गई है। इसके अलावा विद्यालय की साइंस लैब व कंप्यूटर लैब को विकसित किया जा रहा है। साथ ही विद्यालय के समस्त कक्षा-कक्षों व प्रधानाचार्य कक्ष को आधुनिक रूप में विकसित कर सुसज्जित कर दिया गया है। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि योगेश्वर प्रसाद डिमरी ने पृथ्वीकुल द्वारा विद्यालय में किए जा रहे कार्यों की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश चमोली ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पृथ्वीकुल के सुनीत, अभिषेक, विद्या भारती पौड़ी के संभाग निरीक्षक भगवती प्रसाद चमोला, नरेंद्र भंडारी, त्रिलोक सिंह कंडारी, संगीता, रंजना रावत, वंदना रौथाण, रजनी सिलवाल, संजय गैरोला आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)