धूमधाम से मनाई जाएगी सरदार पटेल की जयंती

Spread the love

स्कूल, कॉलेजों में होगी वाद-विवाद, निबंध, भाषण और नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई जायेगी। जयंती की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को अफसरों के साथ बैठक हुई। डीएम ने कहा कि जिले में 31 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक राष्ट्रीय एकता एवं जनजागरुकता पद यात्राओं का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं और आम नागरिकों में एकता, अनुशासन, स्वच्छता और आत्मनिर्भरता का संदेश देने का काम किया जाएगा। बताया कि स्कूलों, कॉलेजों में युवाओं के बीच युवा उत्तराखंड, आत्मनिर्भर भारत जैसी थीम पर वाद-विवाद, निबंध, भाषण तथा नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
बैठक में डीएम ने कहा कि सरदार पटेल केवल भारत के लौह पुरुष नहीं, बल्कि एकता और अखंडता के प्रतीक थे। उनकी जयंती को जनभागीदारी से जोड़कर मनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। डीएम ने नोडल अफसर जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल रविन्द्र फोनिया को निर्देश दिए कि शासन के निर्देशों के तहत सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाए। संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि पदयात्रा के लिए रूट निर्धारण, पेयजल, स्वच्छता, चिकित्सीय सहायता और यातायात प्रबंधन की समुचित व्यवस्था की जाए। डीएम ने सहभागिता को सशक्त बनाने के लिए युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि पदयात्रा में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। इस पदयात्रा में जनप्रतिनिधियों, व्यापार संघ के सदस्यों, स्कूल व कॉलेजों के विद्यार्थियों सहित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को भी शामिल किया जाय, रूटों पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएं। बैठक में सीडीओ गिरीश गुणवंत, एडीएम अनिल गब्र्याल, एसीएमओ विनय कुमार त्यागी, जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर रावत सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *