सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती पर होगा कोविड़ रैली का आयोजन
चम्पावत। सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती पर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली जाएगी। कोरोना के चलते इस बार प्रभात फेरी नहीं होगी। इसके स्थान पर कोविड रैली का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सफाई अभियान चलाया जाएगा। शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में पटेल जयंती की तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने बताया कि 31 अक्तूबर को सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में पटेल के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान नगर पालिका और ग्राम पंचायतों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। बताया कि पटेल का राष्ट्रीय आंदोलन और राष्ट्र के एकीकरण में योगदान विषय पर ऑनलाइन पेंटिंग, क्विज, निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। बैठक में एडीएम टीएस मर्तोलिया, चम्पावत के एसडीएम अनिल गब्र्याल, लोहाघाट के आरसी गौतम, पीडी हेमंती गुंज्याल, आरडब्लूडी के ईई केके जोशी, डीईओ माध्यमिक डीएस राजपूत, जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतीक जोशी, डीएसओ आरएस धामी, डीपीआरओ सुरेश बेनी और ईओ अभिनव कुमार मौजूद रहे।