सरफराज खान ने 150 रन बनाकर हासिल किया बड़ा मुकाम
दिल्ली। सरफराज खान ने इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड पहले टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी की।
उन्होंने पहली पारी में शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में कीवी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी। वह शनिवार को मुकाबले के चौथे दिन 150 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 195 गेंदों का सामना किया, जिसमें 18 चौके और 3 छक्के जड़े। 26 वर्षीय सरफराज की यह पहली इंटरनेशनल सेंचुरी है। उन्होंने इसी साल फरवरी में डेब्यू किया था।