जिलाधिकारी के निर्देश पर सारिका का हुआ सफल ऑपरेशन
-कोटद्वार बेस अस्पताल में किया गया निशुल्क ऑपरेशन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के दिशा-निर्देश पर 12 वर्षीय सारिका निवासी रिखणीखाल का बेस अस्पताल कोटद्वार में हाथ का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। जिलाधिकारी ने पूर्व में संबंधित डॉक्टरों को निर्देशित किया था कि सारिका का बेहतर उपचार करें। साथ ही उन्होंने तहसीलदार को भी निर्देशित किया था कि समय-समय पर अस्पताल में सारिका का हालचाल जानें।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि सारिका का कोटद्वार बेस अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ द्वारा निशुल्क एवं सफल ऑपेरशन किया गया। कहा कि निरन्तर रूप से अस्पताल के डाक्टरों से बातचीत की गई तथा उन्हें निर्देशित किया गया कि बेहतर उपचार करें। कहा कि पूर्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर द्वारा सारिका का उपचार किया गया था। लेकिन सारिका के बाये हाथ में सूजन थी चिकित्सकों द्वारा सपोर्ट किया गया कि कही हाथ में फ्रैक्चर न हो इसलिये रोगी के फ्रैक्चर प्वाइंट को स्थिर रखने के लिए नेक स्लिंग देते हुए गत्ते की पट्टी लगाई गई थी।