चारधाम यात्रा में व्यवस्थाएं सुधारें सरकार : भट्ट
श्रीनगर गढ़वाल : आम आदमी पार्टी के टिहरी जिला अध्यक्ष गणेश भट्ट ने उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में आधी तैयारियों का आरोप लगाया है। उन्होंने व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यात्रा शुरू एक सप्ताह का समय हो गया है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश के कोने-कोने से दर्शन हेतु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। ऐसे में केदारनाथ मंदिर में सबसे अधिक अव्यवस्थाएं हावी हो चुकी हैं। कहा राज्य की भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री को चारधाम यात्रा की व्यवस्था से अधिक आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की चिंता है। शासन-प्रशासन की इस लापरवाही के कारण उत्तराखंडी समाज और मंदिर की गरिमा को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने सरकार से व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की है। (एजेंसी)