सरकारी भूमि से हटाया अतिक्रमण
रुद्रपुर। प्रशासन की टीम ने ग्राम सुतईया में बरेली रोड के किनारे सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को जेसीबीसे कब्जा मुक्त करा दिया है। वहां बने पक्के घरों को फिलहाल नहीं हटाया गया है। एसडीएम ने बताया कि वहां रहने वाले लोगों को नोटिस देने के बाद हटाया जाएगा। अभियान के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। प्रशासन को शिकायत मिली थी कि ग्राम सुतईया में बरेली रोड एवं रेलवे लाइन के बीच कुछ लोगों ने 0.823 हेक्टेअर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। बुधवार को तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी की अगुवाई में राजस्व एवं पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची। राजस्व विभाग की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमणकारियों ने सरकारी भूमि में प्लाटिंग के लिए बनाई गई पक्की नींव को गिरा दिया। एसडीएम विवेक प्रकाश ने मौके पर पहुंच कर बताया कि सरकारी भूमि में अवैध कब्जा कर पक्के मकान बनाने के बाद वहां रह रहे परिवारों को फिलहाल नहीं हटाया गया है। उन्हें नोटिस देने के बाद सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। यहां पुलभट्टा थाना इंजार्ज विनोद जोशी, राजस्व उपनिरीक्षक कुशाल सिंह आदि मौजूद रहे।