सरकार जनता के द्वार का ग्रामवार रोस्टर तैयार
-हर माह आवंटित राजस्व गांव में जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे अधिकारी
बागेश्वर। जिले में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत सात महीने का राजस्व ग्रामवार रोस्टर तैयार कर लिया है। हर माह अधिकारी आवंटित राजस्व गांव में
जाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगे। इस दौरान वह गांव का भ्रमण करने के साथ रात्रि विश्राम भी वहीं करेंगे। इस काम में किसी प्रकार की लापरवाही करने वाले
अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम रंजना राजगुरु ने बताया कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है। इसके तहत जुलाई
2020 से मार्च 2021 तक का रोस्टर जारी किया है। उन्होंने बताया कि अधिकारी गांव जाकर लोगों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने की कोशिश करेंगे।
जटिल समस्याओं को संबंधित विभाग को सौंपने के साथ ही सूचना जिलाधिकारी व सीडीओ कार्यालय को भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व में नामित
नोडल अधिकारियों ने नियमित रूप से आवंटित गांवों का भ्रमण नहीं किया। आगे से इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ड्यूटी
रोस्टरवार संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है। इसमें उनके नाम और पदनाम के राजस्व गांव के आंवटित माह में भ्रमण और रात्रि निवास का विवरण है।
उन्होंने हर एक माह की 25वीं तिथि तक सूचना हर हाल में नोडल अधिकारी या सीडीओ को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी की सूचना समय
पर नहीं मिलेगी, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी का तबादला होने पर उसके स्थान पर काम कर रहे प्रतिस्थानी
इस सूचना के प्रति उत्तरादायी होंगे। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से इस आदेश को अपने स्तर से भी तामील कराने के निर्देश दिए।