सरकार का गरीबों से कोई लेना-देना नहीं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। यूथ कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र/राज्य सरकार को गरीब जनता से कोई लेना-देना नहीं है। कोरोना महामारी के संकट की इस घड़ी में केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार राजनीति कर रही है। यूथ कांगे्रस ने भाजपा की वर्चुअल रैली पर सवाल उठाते हुए रैली के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।
यूथ कांग्रेस कोटद्वार विधानसभा अध्यक्ष विजय रावत ने कहा कि जहां एक ओर कोरोना महामारी के चलते पूरे देश भर में लोग त्रस्त हैं और लॉकडाउन की वजह से हर परिवार आज बेरोजगारी की मार झेल रहा है, ऐसे में देश के प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को देश की जनता की फिक्र नहीं है। वह बिहार की चुनावी रैली के लिए अभी से जुट गए हैं। उन्होंने कहा कि जिनके पास किसानों को घर पहुंचाने के लिए 600 रुपये नहीं थे वे आज 144 करोड़ खर्च करके वर्चुअल रैली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा उत्तराखण्ड में भी केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की डिजिटल राजनीतिक वर्चुअल रैली करने जा रही है। इससे साफ जाहिर है कि भाजपा सरकार को गरीबों से कोई लेना-देना नहीं है, इस सरकार को सिर्फ सत्ता पाना है, चाहे वह किसी भी कीमत पर क्यों ना हो। धरना देने वालों में यूथ कांग्रेस विधानसभा कोटद्वार अध्यक्ष विजय रावत, छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखंडी, छात्रसंघ महासचिव अतुल डोबरियाल, नगर महामंत्री सूर्यमणि, पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष बॉबी बिष्ट, हिमांशु नेगी, मुकेश नेगी, मून, मुदित, आरिफ, अदनान आदि शामिल थे। (फोटो संलग्न है)