सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाये कार्यकर्ता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी वीर चंद्र सिंह गढ़वाली भाबर मंडल के प्रशिक्षण वर्ग में को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्य मंत्री पंडित राजेन्द्र अण्थवाल ने कार्यकर्ताओं से केन्द्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना चलाई जा रही है। साथ ही प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 5 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का लोन आवंटित किया जा रहा है। लोगों को उक्त योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।
रविवार को प्रशिक्षण वर्ग का विधिवत शुभारंभ राज्य मंत्री पंडित राजेंद्र अण्थवाल ने किया। प्रशिक्षण वर्ग में पोखरण में परमाणु बम का परीक्षण, नरेंद्र मोदी के द्वारा सुरक्षा के क्षेत्र में बजट का 80 प्रतिशत हिस्सा सैनिक उपकरण गोला बारूद, तोप, ट्रक, राइफल, बंदूक, विमान आदि की खरीदारी कर देश की सेना को सशक्त बनाने, रोहिंग्या नागरिक संशोधन बिल लाकर बाहरी देशों में रह रहे अथवा बंटवारे के समय छूटे गए हिंदुओं को भारत में नागरिकता दिलवाना बिल, स्वास्थ्य की दृष्टि से कोरोना की बीमारी का पता चलते ही देश में लॉकडाउन लगाकर लाखों लोगों की जान बचाई गई और 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज घोषित कर करोड़ों व्यक्तियों को इसका लाभ मिला के बारे में बताया गया। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, लोकेन्द्र, भाबर मंडल अध्यक्ष चन्द्रमोहन जसोला, महामंत्री गौरव जोशी, गायत्री भट्ट, विनीता भट्ट, मंजू जखमोला, पवन देवरानी, प्रकाश बलोदी, शुभम सुन्दरियाल, संग्राम सिंह भंडारी, मनमोहन द्विवेदी, अमित भारद्वाज आदि मौजूद रहे। (फोटो संलग्न है) कैप्शन04: