सरकार राहत कोष में दिए गए सहयोग का दुरुपयोग कर रहीं: नैथानी
देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार जनता के द्वारा कोरोना महामारी से लोगों को राहत पहुंचाने के नाम पर कर्मचारियों के वेतन से लेकर दान दाताओं ने प्रधानमंत्री सहायता कोष एवं मुख्यमंत्री राहत कोष में जो अपना सहयोग दिया उसका दुरुपयोग कर रही है। श्रम विभाग के माध्यम से मजदूरों को बांटा जाने वाला राशन अपने विधायकों एवं मेयर, नगर पंचायत सभासदों के माध्यम से अपनी पार्टी के बैनरतले यह कहकर बांटने का कार्य कर रही है कि यह राशन भारतीय जनता पार्टी आपके लिए भेज रही है। जो सरासर गलत है। कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि पैसा जनता व कर्मचारियों का और प्रचार अपनी पार्टी का करना, ये कहां तक उचित है। जनता इस बात का जवाब 2022 में देगी।