सरकार से की सस्ता गल्ला विक्रेताओं के भुगतान की मांग
रुद्रप्रयाग। बीते वर्ष कोरोना संक्रमण महामारी के समय अनेक जरूरतमंदों और प्रवासियों को राशन पहुंचाने के बाद भी अभी तक सस्ता गल्ला विक्रेताओं का भुगतान नहीं किया गया है। यूकेडी नेता और जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी ने इस बाबत जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में मोहित डिमरी ने कहा कि बीते वर्ष कोविड-19 जैसी महामारी के समय सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सराहनीय कार्य करते गरीब लोगों और प्रवासियों को राशन उपलब्ध कराया था। उन्हें इसकी एवज में राशन डीलरों को राशन उठान का किराया मिलना था, किंतु आज तक उन्हें इसका भुगतान नहीं किया गया है। अधिकतर राशन डीलरों ने कर्जा मांगकर गोदामों से राशन उठाया है और जरूरतमंदों तक पहुंचाया किंतु राशन उठान का भुगतान न होने से डीलरों के सामने गंभीर आर्थिक संकट पैदा हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द राशन डीलरों का भुगतान करने की मांग की है। सस्ता गल्ला विक्रेता समिति के अध्यक्ष अंशुल जगवाण, महामंत्री विजय कुमार, जशोधर सेमवाल, सुरेश चंद्र जोशी, जगदीश सिंह, अर्जुन सिंह, दीपक सिंह का कहना है कि कोरोना के समय उन्होंने दिन-रात सेवा देते हुए आम लोगों तक राशन पहुंचाया किंतु अभी तक उन्हें भाड़ा नहीं दिया गया है। कई राशन डीलरों ने कर्जा मांगकर जनता को राशन बांटा। राशन डीलरों के सामने बड़ा आर्थिक संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि जल्द उनकी मांग पूरी न हुई तो आंदोलन किया जाएगा।