सरकार से टैक्स के आदेश को वापस लेने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार ने प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में लगाये जाने वाले टैक्स के आदेश को वापस लेकर जनता को राहत देने की मांग की।
कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डॉ. चन्द्रमोहन सिंह खरक्वाल कहा कि प्रदेश सरकार ने कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में 10 साल तक टैक्स में छूट देने का वादा किया था, लेकिन अब सरकार अपने वादे से मुकर रही है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार की जनता कभी भी नगर निगम नहीं चाहती थी, परन्तु सरकार ने जन भावनाओं के विपरीत नगर निगम थोप दिया। नगर निगम चुनाव के पश्चात महापौर श्रीमती हेमलता नेगी एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र्र ंसह नेगी ने मुख्यमंत्री से भेंटकर 10 वर्षों तक कोई भी कर नहीं लगाए जाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार करते हुए आदेश भी जारी कर दिया था। जनवरी 2020 में नगर आयुक्त द्वारा नए सम्मिलित क्षेत्रों एवं पूर्व नगर पालिका क्षेत्रों में स्वकर निर्धारित किए जाने का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में रखा गया। इस बीच सरकार की कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पारित किया जाता है कि नगर निगम कोटद्वार में नए सम्मिलित क्षेत्रों में भी व्यवसायिक सम्पत्तियों एवं भूखण्डों पर भी कर निर्धारित किया जाय। तत्संबंधी सार्वजनिक सूचना एक दैनिक समाचार पत्र में जारी कर दी जाती है, जिसमें व्यवसायिक सम्पत्तियों एवं खाली भूखण्डों पर कर की दरों पर आपत्ति एक माह में मांगी गई। ज्ञापन देने वालों में डॉ. चंद्रमोहन खरक्वाल, संजय मित्तल, सुनीता बिष्ट, विजय नारायण, बलवीर्र ंसह रावत, विजय रावत, हेमचन्द्र पंवार, महावीर्र ंसह रावत, धीरेन्द्र सिंह बिष्ट, हरेन्द्र सिंह पुण्डीर, बीडी नवानी, कृपार्ल ंसह नेगी, गणेश नेगी, जितेन्द्र भाटिया, कुलदीप काम्बोज, हरीश नेगी आदि शामिल थे।