सरकारी धन का दुरुपयोग, बिना नींव के बना डाले पैराफिट
यमकेश्वर। पहाड़ों मे विकास के नाम पर आया पैसों को कैसे ठिकाने लगाया जाता है। जहां पहाड मे जोखिम भरे सफर में सड़क किनारे पैराफिट बनाये जाने को लेकर पैसा आता है। जहां मानकों को ताक पर रख बिना नींव के पैराफिट बनाये जाते हंै। यह पूरा मामला यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र का मुख्य राजमार्ग में कुछ समय पूर्व बने पैराफिट की एक बरसात मे पोल खुल गयी। जहां एक लोड ट्रक चलने से पैराफिट के नीचे का हिस्सा धसने लगा । जहां बाल-बाल हादसा होने से बचा। जहां बिना नीव के बने पैराफिट वाहनों के दबाब भी नहीं झेल पा रहे। पैराफिट के नीचे गड्ढे बन रहे है। जो वाहनों के लिये खतरा सबब बने है । वहीं पूर्व सैनिक एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य सुदेश भट्ट ने कहा की सरकारी धन का दुरूपयोग किया जा रहा है। मानकों को ताक पर रखकर बिना नीव के पैराफिट निर्माण से मुसाफिर की जिंदगी को खतरे मे डालने कार्य किया जा रहा है।