सरकारी गल्ला विक्रेताओं ने की लाभांस और भाड़े की मांग
चम्पावत। पूर्णागिरि तहसील के सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने लाभांश व भाड़ा भुगतान की मांग को लेकर शुक्रवार को तहसील में एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कोरोनाकाल में मुफ्त में दिए गए राशन का डीलरों को लाभांस और भाड़ा जल्द दिए जाने की मांग की है। सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता चर्चित शर्मा ने बताया कि मार्च से लेकर अब तक राशन विक्रेता लोगों को मुफ़्त में राशन बांट रहे हैं। लेकिन उसका भाड़ा और लाभांस अभी तक नहीं मिला है। कहा कि महामारी के दौरान विक्रेताओं ने कर्ज लेकर लोगों को राशन मुहैया कराया। अब स्थिति ऐसी है कि खुद विक्रेता अनाज को दाने दाने का मोहताज है। लक्ष्मण सिंह पाटनी ने कहा कि सस्ता गल्ला विक्रेताओं के पास चालान लगाने को धन नहीं हैं। कहा कि पूर्ति विभाग को पूर्व में ही सभी दस्तावेज जमा करा दिए हैं। लेकिन अब तक भाड़ा व लाभांस नहीं मिला है। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने राशन विक्रेताओं को उच्च स्तर पर बातचीत कर जल्द भुगतान का आश्वासन दिया है। साथ ही एसडीएम ने राशन विक्रेताओं को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित करने की बात भी कही। यहां वकील अंसारी, चंद्रमोहन धानिक, अशोक कलखुड़िया, राकेश रोशन कोहली, हरीश चंद, प्रेम चंद और सुग्रीव चंद आदि लोग रहे।