सरकारी विभाग नहीं देते नगर निगम को सफाई व हाउस टैक्स
हल्द्वानी । सरकारी विभागों के ऊपर नगर निगम का 62 लाख रुपए से अधिक का हाउस टैक्स बकाया है। जिलाधिकारी कैंप कार्यालय, आवास व एसएसपी कार्यालय भी नगर निगम को हाउस टैक्स व स्वच्छता कर नहीं देते। नगर निगम का सबसे बड़ा बकायेदार ऊर्जा निगम हैं। ऊर्जा निगम के तीन दफ्तरों पर करीब 29 लाख रुपए का टैक्स बकाया है। ऐसे में अब नगर निगम जल्द ही सभी सरकारी विभागों से हाउस टैक्स वसूली के नोटिस भेजने की कार्रवाई करने जा रहा है। सरकारी विभाग नगर निगम को सफाई व हाउस टैक्स नहीं देते। जिस कारण साल दर साल नगर निगम पर बकाया राशि चढ़ रही है। बिजली बिल न देने पर ऊर्जा निगम तुरंत ही नगर निगम की स्ट्रीट लाइटों के कनेक्शन काटने लगता है। पर नगर निगम का सबसे बड़ा बकायेदार ऊर्जा निगम है। इसके अलावा शहर का अधिकांश सरकारी दफ्तर ऐसे हैं जिन्होंने हाउस टैक्स व स्वच्छता कर जमा नहीं किया है। नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया ने बताया कि बकायेदार विभागों से जल्द ही टैक्स की वसूली शुरू की जानी है। उम्मीद है कि जल्द ही पुराना बकाया जमा हो जाएगा। जबकि नए स्वकर फार्म भी भरने में तेजी आएगी। नगर आयुक्त ने बताया कि बकायेदार विभागों की सूची बना ली गई है। डीएम, एसएसपी कार्यालय समेत बकाएदारों को नोटिस भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
-62 लाख सरकारी विभागों का हाउस, स्वच्छता कर बकाया
-72 सरकारी संस्थान नगर निगम के बकायेदारों की सूची में
-ऊर्जा निगम के तीन दफ्तरों पर 29 लाख रुपये टैक्स बाकी
-बकायेदार विभागों से जल्द वसूली शुरू करेगा नगर निगम
दफ्तर बकाया
एसडीएम कोर्ट 2520 रुपये
जेल हीरानगर 5520 रुपये
जल संस्थान 63112 रुपये
डीएम कैंप 3700 रुपये
तहसील 9000 रुपये
वनभूलपुरा इंटर कॉलेज 40504 रुपये
स्वकर फार्म दबाए बैठे : सरकारी विभागों ने नगर निगम की ओर से भेजे गए स्वकर निर्धारण के फार्म भी भरकर नहीं भेजे हैं। जिस कारण निगम के पास करीब 60 सरकारी विभागों, कॉलोनियों के फार्म नहीं आए हैं। ऐसे में नगर निगम को पता ही नहीं कि इनपर अब कितना टैक्स बकाया है।